उद्घाटन कार्यक्रम में तृणमूल में कलह उजागर
सांसद रचना बनर्जी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ठंडे पेयजल मशीनों का उद्घाटन किया. चुंचुड़ा के चकबाजार में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने सांसद से सवाल किया कि पूर्व सांसद रत्ना दे नाग द्वारा लगवाई गयीं मशीनें आज निष्क्रिय हैं, तो क्या ये नयी मशीनें सही से काम करेंगी?
हुगली.
सांसद रचना बनर्जी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ठंडे पेयजल मशीनों का उद्घाटन किया. चुंचुड़ा के चकबाजार में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने सांसद से सवाल किया कि पूर्व सांसद रत्ना दे नाग द्वारा लगवाई गयीं मशीनें आज निष्क्रिय हैं, तो क्या ये नयी मशीनें सही से काम करेंगी? सवाल का जवाब सांसद की जगह पास खड़े चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार ने दिया. उन्होंने कहा, रचना ये सब नहीं जानती हैं. रत्ना दे नाग ने जो मशीनें लगवाई थीं, उनका रखरखाव जरूरी था. नगरपालिका ने ठीक से ध्यान नहीं दिया और आम लोगों ने भी उनका सही इस्तेमाल नहीं किया.इस पर चुंचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अमित राय ने सफाई देते हुए कहा, कुछ मशीनें अब भी चल रही हैं, जो अस्पताल और स्कूलों में हैं, वे हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं. सड़क पर लगी मशीनों का रखरखाव हम करते हैं.
विधायक उस समय नहीं थे, इसलिए उन्हें जानकारी नहीं है. उद्घाटन के मौके पर तृणमूल के नेताओं की यह बयानबाजी आपसी कलह को उजागर कर गयीं. इससे हर कोई स्तब्ध नजर आया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
