पानीहाटी के चेयरमैन सोमनाथ दे को फिर मिली फोन पर धमकी
पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे और तृणमूल नेता व पार्षद सम्राट चक्रवर्ती को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है.
तृणमूल नेता व पार्षद को भी फोन कर दी गयी धमकी
बैरकपुर. पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे और तृणमूल नेता व पार्षद सम्राट चक्रवर्ती को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. घटना से हड़कंप मच गया है. इसे लेकर चेयरमैन ने बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट को सूचना दी और साथ ही खड़दह थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. दोनों को धमकी भरा फोन करनेवाले का स्वर एक ही होने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा चेयरमैन को एक फेसबुक पेज से भी पोस्ट कर धमकी दी गयी है. जानकारी के मुताबिक, 16 अगस्त से 19 तक के बीच पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे को उनके मोबाइल पर एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से छह कॉल आये और फोन करनेवाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. इसे लेकर चेयरमैन चिंतित हैं. साथ ही तृणमूल नेता व पानीहाटी नगरपालिका के पार्षद सम्राट चक्रवर्ती को भी फोन आया है. उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गयी है.घटना को लेकर पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे का दावा है कि उन्हें और सम्राट चक्रवर्ती को धमकी भरा फोन करनेवाला शख्स एक ही है, क्योंकि दोनों बार धमकी देनेवाले की आवाज सेम लग रही थी. उन्होंने कहा कि फोन कॉल में बांग्लादेशी भाषा का टाेन था. उन्होंने इस मामले में पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर कौन है और किस उद्देश्य से बार-बार धमकी दी जा रही है. मालूम हो कि इससे पहले भी उन्हें फोन कर धमकी दी गयी थी. इधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. उक्त नंबर के सहारे धमकी देनेवाले के बारे में पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
