वेल्डिंग करने के दौरान गैराज में आग लगने से मालिक की मौत
सांकराइल थाना अंतर्गत आंदुल रोड स्थित एक बाइक की मरम्मत के दौरान गैराज में अचानक आग लगने से मालिक की जलकर मौत हो गयी.
हावड़ा. सांकराइल थाना अंतर्गत आंदुल रोड स्थित एक बाइक की मरम्मत के दौरान गैराज में अचानक आग लगने से मालिक की जलकर मौत हो गयी. मृतक का नाम संदीप दास (33) बताया गया है. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि बाइक की मरम्मत के दौरान वेल्डिंग करते समय आग लगी. गैराज में पेट्रोल रखा हुआ था. वेल्डिंग करने के दौरान निकली चिंगारी से आग लग गयी. आग ने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया. इससे पहले कि गैराज मालिक निकल पाता, वह आग की चपेट में आ गया. घटना की खबर पाकर पुलिस और दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंचे और एक घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस गैराज से चोरी-छुपे पेट्रोल और डीजल बेचा जाता था. पुलिस ने बताया कि आग कैसे लगी, इसके लिए फॉरेंसिक टीम जांच कर रिपोर्ट देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
