हावड़ा निगम में एक दिसंबर से ऑनलाइन म्यूटेशन होगा शुरू

हावड़ा नगर निगम एक दिसंबर से ऑनलाइन म्यूटेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इस संबंध में निगम आयुक्त वंदना पोखरीवाल ने एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 17, 2025 12:13 AM

हावड़ा. हावड़ा नगर निगम एक दिसंबर से ऑनलाइन म्यूटेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इस संबंध में निगम आयुक्त वंदना पोखरीवाल ने एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि म्यूटेशन कराने के लिए अब बोरो ऑफिस या निगम मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी. आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें https://wburbanservices.org पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन करना होगा. आयुक्त ने कहा कि यदि किसी आवेदक को प्रक्रिया समझने में कठिनाई होती है, तो वह बोरो ऑफिस या निगम मुख्यालय में संबंधित विभाग से संपर्क कर सहायता ले सकता है. इसके अलावा निगम ने एक हेल्पलाइन नंबर 7001531503 भी जारी किया है, जिस पर कॉल कर म्यूटेशन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है