ढोलाहाट विस्फोट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा के ढोलाहाट थाना क्षेत्र स्थित पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा के ढोलाहाट थाना क्षेत्र स्थित पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. फैक्टरी के अन्य मालिक तुषार बनिक को पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया. उसके बड़े भाई चंद्रकांत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. गत सोमवार की रात को पाथरप्रतिमा के ढोलाहाट में एक घर में हुए विस्फोट में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
