आगरपाड़ा में वृद्ध की संदिग्ध हालात में मौत, घर से सड़ा-गला शव बरामद

उत्तर 24 परगना के आगरपाड़ा नार्थ स्टेशन रोड बाई लेन इलाके में एक वृद्ध व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. घर से उसका सड़ा-गला शव बरामद किया गया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 18, 2025 12:46 AM

आगरपाड़ा नार्थ स्टेशन रोड बाई लेन इलाके की घटना

संवाददाता, बैरकपुर.

उत्तर 24 परगना के आगरपाड़ा नार्थ स्टेशन रोड बाई लेन इलाके में एक वृद्ध व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. घर से उसका सड़ा-गला शव बरामद किया गया है. मृतक का नाम प्रशांत दत्ता (62) है. जानकारी के मुताबिक, राज्य भर में एसआइआर प्रक्रिया चल रही है.

एसआइआर फॉर्म लेने के लिए बीएलओ अधिकारी और विभिन्न दलों के बीएलए (बीएलए) के साथ इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच सोमवार को वे आगरपाड़ा नॉर्थ स्टेशन रोड बाई लेन पहुंचे. बीएलओ और बीएलए ने प्रशांत दत्ता को कई बार फोन किया, लेकिन काफी देर तक फोन करने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं आने पर उन्हें संदेह हुआ. घर के पास से दुर्गंध भी आ रही थी.

इसके बाद इलाके के लोगों ने खड़दह थाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर से प्रशांत दत्ता का शव सड़ा-गला हुए अवस्था में बरामद किया. मौके पर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (सेंट्रल) इंद्रवदन झा समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे थे. आखिर मौत कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है