सीएम की जनसभा से पहले अधिकारियों ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, 11 को होगी सभा

नदिया जिले के कृष्णानगर में 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रस्तावित जनसभा से पहले प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने व्यापक सुरक्षा तैयारी शुरू कर दी है.

प्रतिनिधि, कल्याणी.

नदिया जिले के कृष्णानगर में 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रस्तावित जनसभा से पहले प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने व्यापक सुरक्षा तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री कृष्णानगर गवर्नमेंट कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगी.

जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार सुबह उच्चस्तरीय निरीक्षण किया गया. एडीजी साउथ बंगाल सुप्रतीम सरकार शनिवार को मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने नदिया जिला मुख्यालय पहुंचे. वह जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और जिला पुलिस अधीक्षक के साथ कृष्णानगर गवर्नमेंट कॉलेज ग्राउंड पहुंचे, जहां उन्होंने मंच निर्माण, भीड़ नियंत्रण, प्रवेश और निकास मार्गों सहित सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति की संभावना को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता किया जा रहा है. प्रशासन और पुलिस जल्द ही कार्यक्रम को लेकर एक संयुक्त बैठक आयोजित करेंगे, जिसमें सुरक्षा और व्यवस्था से संबंधित अंतिम तैयारियों पर चर्चा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUBODH KUMAR SINGH

SUBODH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >