शादी से इनकार करने पर नर्सिंग छात्रा पर जानलेवा हमला

दक्षिण 24 परगना के बासंती में एक नर्सिंग छात्रा पर उसके सिविक वॉलंटियर प्रेमी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 17, 2025 1:21 AM

बचाने गये छात्रा के भाई पर भी धारदार हथियार से किया वार

आरोपी ने जहर खाकर खुदकुशी करने का किया प्रयास

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के बासंती में एक नर्सिंग छात्रा पर उसके सिविक वॉलंटियर प्रेमी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमला करने के बाद आरोपी ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इस हमले में छात्रा का भाई भी घायल हो गया. शुक्रवार सुबह हुई इस घटना में वाराणसी में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही सुष्मिता मंडल पर हमला किया गया. आरोपी की पहचान पुलिस के सिविक वॉलंटियर विश्वजीत खां के रूप में हुई है. सुष्मिता के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि विश्वजीत लंबे समय से सुष्मिता पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन उसने प्रस्ताव ठुकरा दिया था. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने यह कदम उठाया. पीड़िता के परिवार ने बताया कि विश्वजीत ने सुबह घर के पास ही सुष्मिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

जब उसका भाई गोविंद उसे बचाने आया तो आरोपी ने उस पर भी हमला किया. इसके बाद विश्वजीत ने खुद भी जहर खा लिया. तीनों को तुरंत कैनिंग महकमा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. फिलहाल, तीनों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और पीड़िता के परिजनों और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है