35,726 शिक्षक पदों पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी
पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) ने शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 35,726 शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना प्रकाशित की.
संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) ने शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 35,726 शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना प्रकाशित की. एक अधिकारी ने बताया कि डब्ल्यूबीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पदों के अलावा राज्य सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार 17 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का भी प्रावधान है. उन्होंने बताया कि कुल 35,726 शिक्षक पदों में से ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के लिए 12,514 और नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए 23,212 शिक्षकों की भर्ती की जानी हैं. यह अधिसूचना हाल ही में उच्चतम न्यायालय द्वारा कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगाने के बाद आयी है, जिसमें राज्य की ओबीसी नीति के तहत स्कूली शिक्षकों की नियुक्तियों को चुनौती दी गयी थी.
नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए उठाये गये कई कदम
आयोग ने नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए कई कदम उठाये हैं. नौवीं-दसवीं कक्षा के लिए सबसे अधिक रिक्तियां भौतिक विज्ञान में और सबसे कम भूगोल में हैं. नौवीं-दसवीं कक्षा की परीक्षा रविवार, सात सितंबर को और 11वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा रविवार, 14 सितंबर को होगी. प्रत्येक परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी.
उम्मीदवारों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए यह कार्यक्रम घोषित किया गया है. परीक्षा प्रक्रिया और पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक अधिसूचना पर उपलब्ध करायी गयी है. इस बार परीक्षा के लिए एसएससी की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
