अस्पतालों में सुरक्षा पर दिलीप ने तृणमूल सरकार को घेरा

प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था और अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा.

कोलकाता.

प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था और अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरजी कर के अभया कांड के बाद अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों और नर्सों की सुरक्षा को लेकर हाइकोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अब तक पालन नहीं हुआ है.

दिलीप घोष ने अपने पोस्ट में लिखा कि हाइकोर्ट ने अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के स्पष्ट निर्देश दिये थे. लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि इनमें से कुछ भी प्रभावी रूप से लागू नहीं किया गया.

उन्होंने आरोप लगाया कि यदि हाइकोर्ट की इन गाइडलाइंस को सही तरीके से लागू किया जाये, तो राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में तृणमूल कांग्रेस से जुड़े कथित दलाल चक्र द्वारा बेड की अवैध बिक्री से होने वाली आमदनी बंद हो जायेगी. इसी कारण राज्य सरकार इन निर्देशों को लागू करने से कतरा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By BIJAY KUMAR

BIJAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >