महेशतला : साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी अरेस्ट

कोलकाता पुलिस के साइबर थाने ने साइबर ठगी के एक संगठित गिरोह से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को शनिवार को महेशतला इलाके से दबोचा गया.

कोलकाता

. कोलकाता पुलिस के साइबर थाने ने साइबर ठगी के एक संगठित गिरोह से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को शनिवार को महेशतला इलाके से दबोचा गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और जांच में सामने आये तथ्यों के आधार पर इन पांचों की पहचान हुई, जिसके बाद महेशतला स्थित एक आवासन में छापेमारी कर उन्हें पकड़ा गया.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम अभिमन्यु कुमार उर्फ राजा कुमार (22), सेजेन फिलिप्स (22), मोहम्मद समर (20), नीरज कुमार (28) और मोहम्मद इमरान (19) बताए गए हैं. सभी आरोपी बिहार के औरंगाबाद क्षेत्र के निवासी हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने से 10 लैपटॉप, 24 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, दो राउटर और मोबाइल फोन से लिए गये कई आपत्तिजनक स्क्रीनशॉट जब्त किये हैं.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी एपीके फाइल तैयार कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन विज्ञापनों के माध्यम से लोगों के मोबाइल फोन पर भेजते थे. जैसे ही ये फाइलें मोबाइल में इंस्टॉल होती थीं, आरोपी पीड़ितों के फोन का रिमोट कंट्रोल हासिल कर लेते थे. इसके बाद बैंकिंग और वित्तीय एप्लिकेशन की मदद से पीड़ितों के खातों से रकम निकालकर आरोपियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर ली जाती थी. पुलिस के अनुसार, आरोपी एक संगठित गिरोह के रूप में इस साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे.

पिछले साल दर्ज शिकायत पर की गयी कार्रवाई

साइबर थाने की पुलिस ने इस मामले में पिछले वर्ष 19 दिसंबर को आइटी एक्ट-2000 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत साइबर ठगी की शिकायत दर्ज की थी. फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By BIJAY KUMAR

BIJAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >