कार की चपेट में आये नौ राहगीर, दो की हालत गंभीर

ठाकुरपुकुर थाना क्षेत्र के डायमंड हार्बर रोड स्थित ठाकुरपुकुर बाजार में रविवार सुबह 9.30 बजे के करीब एक तेज रफ्तार कार घुस आयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 7, 2025 1:20 AM

ठाकुरपुकुर बाजार में घुसी तेज रफ्तार कार

संवाददाता, कोलकाता

ठाकुरपुकुर थाना क्षेत्र के डायमंड हार्बर रोड स्थित ठाकुरपुकुर बाजार में रविवार सुबह 9.30 बजे के करीब एक तेज रफ्तार कार घुस आयी. भीड़भाड़ वाले बाजार में कार ने कम से कम नौ लोगों को कुचल दिया. घटना में दो लोगों की हालत गंभीर बतायी गयी है. इस घटना को लेकर काफी देर तक लोगों में वहां रोष देखा गया. पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला: पुलिस के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों से पता चला कि रविवार सुबह लोग ठाकुरपुकुर बाजार में खरीददारी में व्यस्त थे, तभी अचानक तेज रफ्तार एक कार बाजार में प्रवेश कर गयी. कार ने पहले एक बाइक, फिर एक स्कूटर से टकराते हुए नौ राहगीरों को टक्कर मारी. इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में भारी रोष देखा गया.

स्थानीय लोगों का दावा है कि सड़क निर्माण कार्य के कारण सड़क लगभग अवरुद्ध हो गयी है. इसलिए दुर्घटनाएं हर दिन होती रहती हैं. खबर पाकर तुरंत ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार वाहन में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस दुर्घटना से जुड़े कारण का पता लगा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

हादसे में ये लोग घायल हुए हैं :

घायलों की पहचान अमिनुल रहमान (60), जयदेव मजुमदार (68), तपन विश्वास, (58), पार्थ मजूमदार (47), अहमद मंडल (67), देवाशीष हल्दार (32), दीपक दास (49), कदम दास (60) और श्वपन लाल (49) के तौर पर हुई है. इनमें अनिसुर और जयदेव की हालत नाजुक बतायी गयी है. सभी को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है