नवद्वीप : बाथरूम के सामने मिला नवजात, कुत्ते कर रहे थे रखवाली
नदिया जिले के नवद्वीप में सोमवार सुबह स्वरूपगंज पंचायत के रेल कॉलोनी इलाके में हृदयविदारक दृश्य देखने को मिला.
बच्चे की पहचान नहीं हो पायी है, पुलिस कर रही जांच
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के नवद्वीप में सोमवार सुबह स्वरूपगंज पंचायत के रेल कॉलोनी इलाके में हृदयविदारक दृश्य देखने को मिला. पंचायत सदस्य के चाचा राधा भौमिक के घर के बाथरूम के दरवाजे के सामने एक नवजात बच्चा पड़ा मिला और आश्चर्य की बात यह कि रात भर कई कुत्ते उस नवजात को घेरे खड़े रहे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात से ही बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दे रही थी, लेकिन लोगों को लगा कि किसी पड़ोसी के घर का बच्चा रो रहा होगा.
कैसे मिला नवजात : सुबह जब राधा भौमिक बाहर निकले, तो उन्होंने बाथरूम के पास नवजात को देखा. उन्होंने तुरंत बच्चे को उठाकर महेशगंज अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों से सलाह के बाद बच्चे को कृष्णानगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, नवजात के सिर पर खून लगा था, लेकिन शरीर पर किसी चोट का निशान नहीं मिला. पड़ोस की एक महिला ने बच्चे को फर्स्ट एड भी दिया.
पुलिस जांच जारी : घटना की जानकारी मिलते ही नवद्वीप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पंचायत सदस्य निर्मल भौमिक और स्थानीय लोगों का अंदेशा है कि किसी ने नवजात को रात में छोड़ दिया होगा. बच्चे को चाइल्ड लाइन के हवाले करने की प्रक्रिया जारी है.
स्थानीय निवासी दीनबंधु देबनाथ ने बताया कि इलाके में लोमड़ियों की संख्या अधिक है, लेकिन कुत्तों के कारण नवजात सुरक्षित रहा. पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि बच्चा किसने और क्यों छोड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
