विष्णुपुर में युवक की पीटकर हत्या करने का आरोप लगा पड़ोसियों पर

आरोपी पड़ोसी जगन्नाथ सरदार और उसका परिवार फरार है.

By GANESH MAHTO | October 29, 2025 1:21 AM

आरोपी पड़ोसी का परिवार फरार

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर थाना क्षेत्र के हाटा गांव में सोमवार रात हुए विवाद में अर्जुन दोलुई (32) नामक एक युवक की पीटकर हत्या का आरोप पड़ोसियों पर लगा है. पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. आरोपी पड़ोसी जगन्नाथ सरदार और उसका परिवार फरार है. सूत्रों के अनुसार, अर्जुन पर आरोप लगाया गया था कि वह अक्सर शराब के नशे में जगन्नाथ के घर पहुंचकर झगड़ा करता था. आरोप है कि वह कई बार उसकी अनुपस्थिति में उसकी पत्नी और बच्चों को परेशान करता था. सोमवार रात घर लौटने पर जब अर्जुन की पत्नी ने इस व्यवहार पर सवाल उठाया, तो वह भड़क उठा और पत्नी को लेकर जगन्नाथ के घर चला गया. उसी समय काम से लौटे जगन्नाथ उसके घर के सदस्यों से उसकी कहासुनी और हाथापाई हो गयी. जगन्नाथ के परिजनों ने अर्जुन पर उनके घर का दरवाजा भी तोड़ने का आरोप लगाया. आरोप है कि अर्जुन की पत्नी से भी मारपीट की गयी. घटना के बाद गंभीर हालत में अर्जुन को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में झगड़े के दौरान सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका जतायी गयी है. आरोपी परिवार की तलाश में छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है