भारतीय सेना के सम्मान में ईडेन गार्डेंस में राष्ट्र गान
महानगर के ईडन गार्डेंस में बुधवार को केकेआर और सीएसके के आइपीएल मैच के दौरान दो महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं.
कोलकाता. महानगर के ईडन गार्डेंस में बुधवार को केकेआर और सीएसके के आइपीएल मैच के दौरान दो महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं. बुधवार को मैच शुरू होने से पहले भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के सफल अभियान के लिए इसके सम्मान में राष्ट्र गान बजाया गया. स्टेडियम में उपस्थित सभी खिलाड़ियों व दर्शक भारतीय सेना के सम्मान में इस राष्ट्र गान में शामिल हुए. वहीं, मैच के दौरान ही बंगाल क्रिकेट संघ की ईमेल पर स्टेडियम को बम धमाके से उड़ाने की धमकी वाला मेल आया है. इस घटना के बाद कोलकाता पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. जानकारी के अनुसार, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) की आधिकारिक ईमेल आइडी पर एक अनजान ईमेल अकाउंट से बम धमाके की धमकी वाला मेल मिला है. इस धमकी के बाद कोलकाता पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी और पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गयीं. मैच के दौरान ही बम स्क्वॉड और खुफिया टीमों ने कुछ स्थानों पर तलाशी अभियान भी चलाया. अभी तक मेल भेजने वाले की पहचान नहीं हो पायी है. सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
