नबान्न अभियान : प्रदर्शनकारियों ने लगाये ””वी वांट जस्टिस”” के नारे
पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की पहली बरसी पर शनिवार को राज्य सचिवालय 'नबान्न अभियान' के दौरान हावड़ा और सांतरागाछी में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही.
आंदोलन. आरजी कर में हुए अभया कांड की बरसी पर हावड़ा मैदान और सांतरागाछी में रही तनावपूर्ण स्थिति, चौकस रही पुलिस
दोनों जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने की बैरिकेड तोड़ने की कोशिश
संवाददाता, हावड़ा पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की पहली बरसी पर शनिवार को राज्य सचिवालय ””नबान्न अभियान”” के दौरान हावड़ा और सांतरागाछी में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही. दोनों जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाये. हालात को बिगड़ते देख पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रदर्शनकारियों से कानून को हाथ में न लेने की अपील की. हावड़ा मैदान में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स के ताले तोड़ने के प्रयास किये, जबकि सांतरागाछी में कई लोग तिरंगा लेकर बैरिकेड पर चढ़ गये और ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाये. इस अभियान को रोकने के लिए हावड़ा सिटी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे. नबान्न की ओर जाने वाले सभी रास्तों को किले में तब्दील कर दिया गया था. हावड़ा मैदान, फोरशोर रोड, काजीपाड़ा, बेताइतला और सांतरागाछी जैसे इलाकों में 10 फीट से ऊंचे लोहे के बैरिकेड लगाये गये थे. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन और बड़े-बड़े कंटेनर भी सड़कों पर रखे गये थे. करीब 2,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी तैनात थे. दोपहर करीब एक बजे हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी हावड़ा स्टेशन से जुलूस निकालकर हावड़ा मैदान पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की और पुलिस पर जूते व ईंटें फेंकीं. इस दौरान एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गये. हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर ईंटें फेंकने का आरोप लगाया. सांतरागाछी में भी करीब 40 मिनट तक तनाव की स्थिति बनी रही, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो पायी. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भी नारे लगाये और कहा कि अगर आरजी कर अस्पताल में ऐसी सुरक्षा होती, तो यह घटना नहीं होती.नबान्न अभियान के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था चरमरायी : ‘नबान्न चलो अभियान’ को लेकर कोलकाता व हावड़ा में कई जगहों पर पुलिस ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की थी. अभियान के दौरान महानगर के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैफिक व्यवस्था काफी प्रभावित रही. इनमें धर्मतला, पार्क स्ट्रीट, खिदिरपुर, बाबूघाट, हेस्टिंग्स मोड़ समेत बड़ाबाजार समेत अन्य इलाके शामिल हैं. अभियान के दौरान निकाली रैलियों के मद्देनजर वाहनों को दूसरे मार्गों से आवाजाही करानी पड़ी. कई मार्गों को बैरिकेड लगाकर अवरूद्ध कर दिया गया था, जिससे जाम की समस्या भी देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
