मुर्शिदाबाद : मोबाइल छीनने का विरोध करने पर किशोर की हत्या
मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर थाना अंतर्गत मुंशीपाड़ा गांव में एक 14 वर्षीय किशोर की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
संवाददाता, कोलकाता.
मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर थाना अंतर्गत मुंशीपाड़ा गांव में एक 14 वर्षीय किशोर की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे के लिए पैसे जुटाने की कोशिश में मोबाइल छीन रहा था. जब किशोर ने विरोध किया, तो उसने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
मृतक का नाम रबीउल शेख है. बुधवार रात उसका शव केला बागान से बरामद किया गया था. जानकारी के मुताबिक, रबीउल अपने पालतू पशुओं के लिए घास काटने बागान गया था. जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों और स्थानीय लोगों ने खोजबीन की और उसका शव पाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और 20 वर्षीय आरिफ शेख का नाम सामने आया. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है.
आरिफ मादक पदार्थों का सेवन करता है. उस पर पहले भी छिनतई के कई आरोप लग चुके हैं. बुधवार शाम उसने रबीउल का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की और जब रबीउल ने विरोध किया, तो आरिफ ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. यह भी पता चला है कि आरोपी और मृतक के बीच पुरानी रंजिश थी. जिले के पुलिस अधीक्षक सनी राज ने बताया कि एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. शुरुआती जांच में पुरानी दुश्मनी के कारण हत्या की बात सामने आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
