सड़क हादसे में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल
पोलबा के सुगंधा दिल्ली रोड पर हुई एक सड़क दुर्घटना में मां और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये.
हुगली. पोलबा के सुगंधा दिल्ली रोड पर हुई एक सड़क दुर्घटना में मां और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को ईमामबाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह चुचुड़ा के प्रतापपुर निवासी रेशमा बेगम अपने सात वर्षीय बेटे शेख अयन को लेकर स्कूटी से धनियाखाली स्थित अपनी बहन के घर जा रही थीं. दिल्ली रोड पार करने के समय उनकी स्कूटी को एक पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. टक्कर लगते ही मां-बेटा सड़क पर जा गिरे. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत ईमामबाड़ा अस्पताल ले जाया गया. बच्चे की हालत चिंताजनक होने के कारण उसे क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया है. वहीं मां का इलाज महिला सर्जिकल वार्ड में चल रहा है. दुर्घटना की खबर मिलते ही प्रतापपुर से घायल रेशमा के परिजन और पड़ोसी अस्पताल पहुंच गये.पड़ोसी सौरभ गांगुली ने बताया- मां और बेटा दोनों ही गंभीर रूप से घायल हैं. बेटा सीसीयू में वेंटिलेशन पर है. मां बार-बार बेहोश हो जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
