अब प्रतिदिन नौ लाख से अधिक यात्री कर सकेंगे मेट्रो का सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आधारभूत संरचना में काफी बदलाव हुआ है. कोलकाता मेट्रो का भी काफी विस्तार हुआ है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 21, 2025 2:01 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आधारभूत संरचना में काफी बदलाव हुआ है. कोलकाता मेट्रो का भी काफी विस्तार हुआ है. कोलकाता मेट्रो का दावा है कि 22 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के तीन मेट्रो रूटों के उद्घाटन के बाद मेट्रो के यात्रियों में भारी इजाफा होने की उम्मीद है. मेट्रो का दावा है कि अब प्रतिदिन नौ लाख से अधिक यात्री मेट्रो का सफर करेंगे.

मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि भारत में मेट्रो सेवा की नींव रखने वाला शहर कोलकाता अब मेट्रो नेटवर्क में एक नया इतिहास रचने जा रहा है. अब हर दिन कोलकाता मेट्रो से करीब 9.15 लाख यात्री सफर कर सकेंगे. उक्त तीन मेट्रो सेक्शन में प्रतिदिन 366 नयी मेट्रो ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. 22 अगस्त को होनेवाले उद्घाटन में कोलकाता मेट्रो की ग्रीन लाइन पर 2.45 किलोमीटर लंबी एस्प्लेनेड–सियालदह मेट्रो सेक्शन, येलो लाइन पर 6.77 किलोमीटर लंबी नोआपाड़ा–जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेक्शन और ऑरेंज लाइन पर 4.4 किलोमीटर लंबी हेमंत मुखोपाध्याय–बेलियाघाटा मेट्रो सेक्शन शामिल है और तीनों ही लाइनों पर तीन मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

366 नयी मेट्रो सेवा शुरू होने से सबसे बड़ा लाभ ग्रीन लाइन के यात्रियों को होगा, जिस पर ट्रेनों की संख्या बढ़कर 186 हो जायेंगी. साथ ही, ऑरेंज लाइन पर अब 60 और येलो लाइन पर 120 सेवाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है