स्वास्थ्यकर्मियों की 8000 से ज्यादा पदों पर होगी नियुक्ति

राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है. आठ हजार से ज्यादा डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 11, 2025 2:06 AM

तैयारी. 13 अगस्त से तीन सितंबर तक किया जा सकेगा आवेदन

संवाददाता, कोलकाताराज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है. आठ हजार से ज्यादा डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. नियुक्ति की जिम्मेदारी पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड को दी गयी है. राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ के एक सूत्र का कहना है कि नियुक्ति का काम तेजी से पूरा किया जायेगा, ताकि सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्तियां पूरी हो सकें. जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों के 1848 और नर्सों के 5018 पद भरे जायेंगे. आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त को सुबह 10 बजे शुरू होगी. तीन सितंबर को दोपहर दो बजे तक आवेदन किया जा सकेगा. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे.

जीडीएमओ के 1227 पद भरे जायेंगे

डॉक्टरों में 1227 पद जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) के हैं. शेष 621 पद विशेषज्ञ डॉक्टरों या विशेषज्ञों से भरे जायेंगे. इनमें चिकित्सा की विभिन्न शाखाओं के सहायक प्रोफेसरों के 47 पद शामिल हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद पर मास्टर इन मेडिसिन (एमडी) और मास्टर इन सर्जरी (एमएस) डिग्री धारी चिकित्सकों को नियुक्त किया जायेगा. सुपर स्पेशियलिटी यानी डीएम या एमसीएच डिग्री वाले चिकित्सकों को भी नियुक्त किया जायेगा. सबसे ज्यादा जनरल मेडिसिन के लिए 48 डॉक्टरों को नियुक्त किया जायेगा. इसके अलावा एनेस्थिसियोलॉजी के 47 और जनरल सर्जरी के 43 चिकित्सकों को नियुक्त किया जायेगा. ऐसे विशेषज्ञ चिकित्सकों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्त किया जायेगा.

नर्सिंग के 5018 पदों पर होगी नियुक्ति

600 से अधिक मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट, 350 फार्मासिस्ट और 31 रेडियोफिजिसिस्ट की भी नियुक्त होगी. ऑडियोलॉजिस्ट, स्पीच पैथोलॉजिस्ट, फैसिलिटी मैनेजर (पूर्व वार्ड मास्टर), जलपाईगुड़ी फार्मेसी कॉलेज के प्रोफेसर, स्टेट ड्रग लैबोरेटरी के रिक्त पद और विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के शिक्षकों के पद भी भरे जायेंगे. राज्य के सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग के पद पर ग्रेड-2 और स्टाफ नर्स के कुल 5018 पद रिक्त हैं. इनमें से बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए 2330, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए 252, जीएनएम महिला नर्सिंग के लिए 2092 और जीएनएम पुरुष नर्स के लिए 344 पदों पर भर्ती की जायेगी.

योगश्री के लिए भी होगी चिकित्सकों की नियुक्ति

हावड़ा जिले के बेलूर में राज्य के पहले योग एंड नेचुरोपैथी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के लिए प्रोफेसर डॉक्टर सहित चिकित्सकों को नियुक्त किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, सभी भर्तियों में योग्यता और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है