22 डिब्बों वाली कोलकाता-आइजोल एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी ने दिखायी हरी झंडी

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम शनिवार को देश के रेलवे नक्शे से जुड़ गया.

By SANDIP TIWARI | September 14, 2025 12:42 AM

कोलकाता. पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम शनिवार को देश के रेलवे नक्शे से जुड़ गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम की पहली रेल लाइन का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने साथ ही तीन नयी ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखायी. इनमें सायरंग-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) राजधानी एक्सप्रेस, सायरंग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सायरंग-कोलकाता एक्सप्रेस शामिल हैं. सायरंग-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलेगी, जबकि सायरंग से कोलकाता के लिए सप्ताह में तीन दिन ट्रेन चलायी जायेगी. सायरंग-गुवाहाटी एक्सप्रेस रोजाना चलेगी. 13125 कोलकाता-सायरंग एक्सप्रेस कोलकाता स्टेशन से सप्ताह में तीन दिन शनिवार, मंगलवार और बुधवार को दोपहर 12:25 बजे रवाना होगी, और अगले दिन शाम 19:45 बजे सायरंग पहुंचेगी, जबकि 13126 सायरंग-कोलकाता एक्सप्रेस सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 07:15 सायरंग से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 14:30 बजे कोलकाता स्टेशन पहुंंचेगी. 22 कोच वाली इस ट्रेन के सभी डिब्बे एलएचवी होंगे. यहां होगा ठहराव कोलकाता और सायरंग स्टेशनों के मध्य ट्रेन का ठहराव नैहाटी, कृष्णानगर सिटी, बहरमपुर कोर्ट, मुर्शिदाबाद, आजिमगंज, जंगीपुर रोड, न्यू फरक्का, मालदा टाउन, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, तूफानगंज, गोलकगंज, गौरीपुर, विसालपुर, अभयपुरी, गोवालपाड़ा टाउन, कामाख्या, गुवाहाटी, होजाई, न्यू हाफलॉम,बदरपुर,हैलाकांडी और बइरबी में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है