पुलिस की तत्परता से लापता मूकबधिर युवक पहुंचा घर

विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र के नयापट्टी इलाके में तमिलनाडु से लापता एक मूक बधिर युवक पुलिस की तत्परता से अपने घर पहुंच सका.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 31, 2025 1:10 AM

कोलकाता. विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र के नयापट्टी इलाके में तमिलनाडु से लापता एक मूक बधिर युवक पुलिस की तत्परता से अपने घर पहुंच सका. रविवार को उसके परिजनों को थाने में बुलाकर उसे उनके हवाले किया गया. 25 मार्च को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने नयापट्टी इलाके में 35 वर्षीय एक मूक-बधिर युवक को भटकता हुआ देखा. मूकबधिर होने के कारण वह अपनी पहचान नहीं बता पा रहा था. फिर कोर्ट की अनुमति से युवक को बेलेघाटा स्थित एक सेफ होम में रखा गया. विशेष अनुवादक व विशेषज्ञों की मदद से पता चला कि युवक तमिलनाडु का निवासी है. इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया. रविवार को युवक की पत्नी और उसकी मां उसे लेने थाने आयी थीं. कानूनी प्रक्रिया पूरी कर युवक को उनके हवाले कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है