महिलाओं की सुरक्षा पर मंत्री विप्लव राय चौधरी के बयान से सियासी घमासान
पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राज्य मत्स्य विभाग के मंत्री विप्लव राय चौधरी के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.
रामनगर में कार्यक्रम के दौरान की गयी टिप्पणी पर विपक्ष का हमला
तृणमूल ने बयान को बताया तोड़-मरोड़कर पेश किया गया
प्रतिनिधि, हल्दियापश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राज्य मत्स्य विभाग के मंत्री विप्लव राय चौधरी के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के रामनगर में आयोजित नंदिनी मेला के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा, “अखबार खोलते ही डर लगता है कि आज फिर किसी लड़की या महिला पर हिंसा और उत्पीड़न की खबर न आ जाये. इस तरह की घटनाएं शर्मिंदगी पैदा करती हैं. ”
मंत्री के इस बयान को लेकर विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेताओं का कहना है कि एक जिम्मेदार मंत्री द्वारा सार्वजनिक मंच से इस तरह की टिप्पणी करना, राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति स्वीकार करने जैसा है. विपक्ष ने सवाल उठाया है कि जब खुद मंत्री ऐसी बातें कह रहे हैं, तो कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार की गंभीरता पर सवाल उठना स्वाभाविक है.हालांकि, अपने पूरे बयान में मंत्री विप्लव राय चौधरी ने यह भी कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इस दिशा में कई कदम उठाये गये हैं. उन्होंने कहा कि समाज में कुछ असामाजिक तत्व हर जगह होते हैं और हर घटना पर हर समय नजर रखना संभव नहीं होता. उदाहरण देते हुए मंत्री ने अमेरिका का जिक्र किया, जहां गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं, यह दर्शाने के लिए कि कानून-व्यवस्था से जुड़ी चुनौतियां हर समाज में मौजूद हैं.
मंत्री ने महिलाओं की शिक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि लड़कियों को अधिक से अधिक पढ़ना चाहिए, शिक्षित होना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. उनके अनुसार, “महिलाएं जितनी आगे बढ़ेंगी, समाज और देश उतना ही आगे बढ़ेगा. ”उधर, इस पूरे मामले पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि मंत्री के बयान को संदर्भ से अलग कर तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. पार्टी ने दोहराया कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
