तृणमूल में आपसी विवाद पर मंत्री ने नेताओं को दी चेतावनी

करीब दो महीने पहले कालना के कुसुमग्राम इलाके में सिद्दिकुल्ला चौधरी की गाड़ी पर हमला हुआ था.

By GANESH MAHTO | September 10, 2025 1:06 AM

कोलकाता. राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में अंदरूनी कलह पर मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के पुस्तकालय मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी ने अपनी ही पार्टी के नेता और मंतेश्वर पंचायत समिति के अध्यक्ष अहमद हुसैन शेख पर सीधा हमला बोला. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर किसी ने जुल्म किया, तो जनता उसे उखाड़ फेंकेगी. सिद्दिकुल्ला चौधरी ने कहा : अगर मुझे मारोगे, तो हजारों सिद्दिकुल्ला पैदा होंगे. जिस तरह जनता ने माकपा को सत्ता से बाहर किया, उसी तरह किसी एक नेता को हटाने में देर नहीं लगेगी. करीब दो महीने पहले कालना के कुसुमग्राम इलाके में सिद्दिकुल्ला चौधरी की गाड़ी पर हमला हुआ था. उस दौरान उनके समर्थकों पर भी हमला किया गया था. इस मामले में कई तृणमूल कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार को मालडांगा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री ने उसी घटना को लेकर फिर से आवाज उठायी. उन्होंने मंतेश्वर पंचायत समिति के अध्यक्ष अहमद हुसैन शेख पर निशाना साधते हुए कहा : पार्टी के साथ जुल्म करोगे, तो जनता खुद तुम्हें हटा देगी. अगर खुद को काबू में नहीं रखोगे तो नुकसान तुम्हारा ही होगा. पार्टी को मंत्री की सलाह की जरूरत नहीं पड़ेगी, पार्टी खुद ही गलत काम करने वालों के हाथ-पांव तोड़ कर बाहर कर देगी. सिद्दिकुल्ला ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई नेता धमकाता है, तो तुरंत फोन करके इसकी जानकारी दें. उन्होंने तंज कसते हुए कहा : मैं देखना चाहता हूं कि कौन इतना बड़ा लाट साहब बन गया है, जो कार्यकर्ताओं को डरा रहा है. पार्टी में कोई भी व्यक्ति बड़े से बड़ा नेता क्यों न हो, वह अनुशासन से ऊपर नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है