टोटो चालकों को मंत्री ने सौंपा रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र

राज्य में टोटो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गयी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 19, 2025 12:19 AM

प्रतिनिधि, हुगली.

राज्य में टोटो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गयी है. परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने पहले ही इसकी घोषणा की थी और नौ अक्तूबर को परिवहन विभाग की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी की गयी. रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है. महज नौ दिनों में टोटो चालकों को प्रमाणपत्र देकर उन्हें आधिकारिक मान्यता प्रदान की गयी. शनिवार को मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती चंडीतला-2 ब्लॉक कार्यालय, मशाट में एक कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र वितरित करते हुए कहा कि अब तक टोटो चालकों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब राज्य सरकार कम शुल्क लेकर उन्हें वैध पहचान दे रही है. टोटो चालकों को सामाजिक सुरक्षा योजना के दायरे में लाने पर भी विचार किया जा रहा है. इससे दुर्घटना बीमा व भविष्य निधि (पीएफ) जैसी सुविधाएं मिलेंगी. मंत्री ने चेतावनी दी कि 30 नवंबर के बाद बिना मान्यता वाले टोटो संचालन पर रोक लगा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है