एसआइआर : सुनवाई के लिए नोटिस मिलने पर हार्ट अटैक से अधेड़ की मौत
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की दहशत से एक अधेड़ की मौत हो गयी. यह दावा मृतक के परिजनों ने किया है.
परिजनों का दावा- मृतक के पिता के उपनाम में गलती की वजह से भेजा गया था नोटिस
कोलकाता. विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की दहशत से एक अधेड़ की मौत हो गयी. यह दावा मृतक के परिजनों ने किया है. परिवार का दावा है कि पिता के सरनेम में गलती की वजह से उस शख्स को सुनवाई के लिए बुलाया गया था. नोटिस मिलने के बाद से ही वह परेशान था. इसी बीच शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गयी. यह घटना मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा में हुई. मृतक का नाम निमाई माल (44) बताया गया है. वह मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा थाने क्षेत्र के रायपुर का रहने वाला था. हालांकि निमाई का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में था, लेकिन सरनेम में गलती की वजह से उसके घर सुनवाई संबंधी नोटिस भेजा गया था. परिजों ने बताया कि 2002 की वोटर लिस्ट में निमाई माल के पिता का नाम श्यामल रॉय लिखा हुआ था. पिता के उपमान में रॉय लिखा होने की वजह से उसे नोटिस भेजा गया था. निमाई माल को शुक्रवार दोपहर अचानक हार्ट अटैक आया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
