आवासीय इमारत की छत से गिरकर अधेड़ की मौत

सॉल्टलेक के सुकांतनगर इलाके में गुरुवार रात एक आवासीय इमारत की छत से गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 15, 2025 1:37 AM

विधाननगर. सॉल्टलेक के सुकांतनगर इलाके में गुरुवार रात एक आवासीय इमारत की छत से गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना उस समय सामने आयी, जब अचानक जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि एक व्यक्ति दो घरों के बीच की संकरी जगह में गंभीर अवस्था में पड़ा है. स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पांचू मंडल के रूप में हुई है. बताया गया है कि वह सुकांतनगर में अकेले रहता था और पेशे से मछुआरा था.

हादसा गुरुवार रात करीब आठ बजे हुआ. पुलिस यह जांच कर रही है कि मामला आत्महत्या का है या किसी अन्य कारण से यह घटना हुई. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है