सीइओ कार्यालय में माइक्रो ऑब्जर्वरों की लगी भीड़, ड्यूटी नहीं करने को लेकर किये आवेदन
शनिवार से एसआइआर को लेकर सुनवाई शुरू होने से पहले ही कई माइक्रो ऑब्जर्वर ड्यूटी नहीं करने की मांग पर मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय पहुंचे.
कोलकाता. शनिवार से एसआइआर को लेकर सुनवाई शुरू होने से पहले ही कई माइक्रो ऑब्जर्वर ड्यूटी नहीं करने की मांग पर मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय पहुंचे. केंद्र सरकार के कर्मचारी माइक्रो ऑब्जर्वर शुक्रवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय पहुंचे. कोई अपनी शादी, तो कोई बेटी की शादी या फिर बीमार होने का हवाला देकर ड्यूटी करने को तैयार नहीं है. गुरुवार को क्रिसमस की वजह से कार्यालय बंद था, इसलिए शुक्रवार को सीइओ कार्यालय में उनकी भीड़ जमा हो गयी. कार्यालय में झारग्राम से सुब्रत कुमार पाल अपनी पत्नी को लेकर पहुंचे थे. एक सरकारी बैंक के कर्मचारी सुब्रत पाल को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. इसके बाद जीभ का एक हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया है. इस वजह से उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है. उन्हें आंखों से दिखाई भी कम देता है. उन्हें चोपड़ा, इस्लामपुर में माइक्रो ऑब्जर्वर के तौर पर चार्ज लेने के लिए भी कहा गया है. उन्होंने गुहार लगायी है कि वह ड्यूटी करने में सक्षम नहीं है. वहीं कोलकाता के रहने वाले अमर्त्य बसु की जनवरी में शादी है. उन्होंने अपनी शादी और हनीमून के लिए पहले ही छुट्टी ले ली है. ऐसे में वे माइक्रो ऑब्जर्वर के तौर पर उन्होंने काम करने से मना कर दिया है. उन्होंने अपनी शादी के कार्ड के साथ इसे लेकर आवेदन भी किया है. माइक्रो ऑब्जर्वर, बेटी की शादी, दिल की बीमारी और दूर ड्यूटी न करने जैसे कई आवेदन लेकर सीइओ दफ्तर पहुंचे थे. आयोग सूत्रों ने बताया कि जिन्हें गंभीर रूप से कोई परेशानी होगी, तो ऐसे में छूट दी जा सकती है. आयोग ने कहा कि उनके पास काफी संख्या में माइक्रो ऑब्जर्वर हैं. लेकिन अगर कोई बहाना बना कर काम करने से कतरायेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्हें सस्पेंड किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
