बारुईपुर में संदिग्ध स्थिति में मिली अधेड़ की लाश
दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में बुधवार सुबह एक घर से बरामद अधेड़ के सड़े-गले शव ने इलाके में दहशत फैला दी. घटना बारुईपुर पुरसवा क्षेत्र के ऋषि बंकिम नगर की है. मृतक की पहचान राजेश कायल (45) के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अधेड़ को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही अधेड़ की मौत के सटीक कारण का पता चल पायेगा. सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों को मंगलवार शाम से ही घर के भीतर से दुर्गंध महसूस हो रही थी. बुधवार सुबह उन्होंने पुलिस और स्थानीय पार्षद को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि घर का मुख्य गेट भीतर से बंद था. स्थानीय नगरपालिका के कर्मचारियों की मदद से दरवाजे का लॉक और ग्रिल तोड़कर घर में प्रवेश किया गया, जहां राजेश का सड़ा-गला शव पड़ा मिला. परिजनों का कहना है कि राजेश पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था और अकेले रहते था. पड़ोसियों के मुताबिक, वह कम ही बाहर निकलते थे. एसआइआर फॉर्म देने पहुंचे व्यक्ति ने भी हाल में उन्हें आवाज दी थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला था. आशंका जतायी जा रही है कि उनकी मृत्यु कम से कम आठ से नौ दिनों पहले हो चुकी थी. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और आत्महत्या, बीमारी तथा अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
