मैंग्रोव रोपण अभियान शुरू, 265 हेक्टेयर भूमि में लगाये जायेंगे पौधे

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान फरवरी तक चलेगा.

By GANESH MAHTO | December 30, 2025 1:07 AM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना वन विभाग की पहल पर सुंदरबन क्षेत्र में मैंग्रोव रोपण अभियान शुरू किया गया. इस अभियान के तहत वन विभाग के अधीन करीब 265 हेक्टेयर भूमि में मैंग्रोव पौधे लगाये जायेंगे. कुलतली के चितुड़ी बीट कार्यालय से सटे इलाकों में रोपण कार्य पहले ही शुरू हो चुका है.

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान फरवरी तक चलेगा. योजना के तहत रायदिघी क्षेत्र में 200 हेक्टेयर, रामगंगा में 50 हेक्टेयर और नामखाना में 15 हेक्टेयर भूमि में मैंग्रोव रोपण किया जायेगा. रोपित पौधों की सुरक्षा और निगरानी के लिए विशेष निगरानी टीम भी गठित की जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि मैंग्रोव रोपण से तटीय इलाकों में भूमि क्षरण पर रोक लगेगी और चक्रवात व ज्वार-भाटा जैसी प्राकृतिक आपदाओं से सुंदरबन को सुरक्षा मिलेगी. मैंग्रोव वन सुंदरबन बायोस्फियर रिजर्व का अहम हिस्सा हैं और यह दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव वन क्षेत्र की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. दक्षिण 24 परगना वन विभाग न केवल मैंग्रोव वनों के संरक्षण और विस्तार का काम करता है, बल्कि रॉयल बंगाल टाइगर, हिरण, जंगली सुअर, पक्षियों, कछुओं, मगरमच्छों और अन्य लुप्तप्राय प्रजातियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभाता है. साथ ही अवैध वन कटाई और अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए नियमित अभियान चलाये जाते हैं.

वन विभाग स्थानीय समुदायों को साथ लेकर संयुक्त वन प्रबंधन पर भी जोर दे रहा है. इससे एक ओर पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा. दूसरी ओर, तटीय क्षेत्रों के लोगों के लिए वैकल्पिक आजीविका के अवसर भी सृजित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है