गोल्फग्रीन में बेटी की शादी के 10 दिनों बाद बुजुर्ग की रहस्यमयी मौत, दामाद हिरासत में
मृतक की पहचान शमिक किशोर गुप्ता (75) के रूप में हुई है. वह सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी थे.
कोलकाता. गोल्फग्रीन थाना क्षेत्र के केलाबागान (कोलाबागान) इलाके में शनिवार सुबह घर की सीढ़ियों पर खून से लथपथ हालत में बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान शमिक किशोर गुप्ता (75) के रूप में हुई है. वह सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले में मृतक के दामाद संजीत दास उर्फ पुचके (30) को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वह प्रिंस गुलाम मोहम्मद शाह रोड का निवासी है. पुचके पर आरोप है कि उसका अपने ससुर के साथ किसी बात को लेकर विवाद था. पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार, शमिक गोल्फग्रीन स्थित मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे. उनकी पत्नी लंबे समय से बीमार हैं. बेटा भी मानसिक रूप से अस्वस्थ है. परिवार में हाल ही में खुशियों का माहौल था, क्योंकि शमिक की बेटी की शादी मात्र दस दिन पहले ही हुई थी. लेकिन अचानक हुई इस रहस्यमयी मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह घरवालों ने सीढ़ियों के पास शमिक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखा. उनके सिर और शरीर पर गहरी चोट के निशान थे और काफी खून बह चुका था. उनकी पत्नी ने पड़ोस में रहने वाले लोगों को पुलिस को सूचना देने को कहा. तत्काल इसकी सूचना गोल्फग्रीन थाने को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शुरुआती जांच में पुलिस का अनुमान है कि शमिक सीढ़ियों से गिर गये होंगे, जिससे उनके सिर में चोट लगी और उनकी मौत हो गयी. हालांकि, पुलिस वृद्ध को धक्का देकर सीढ़ियों से गिराने की आशंका को भी खारिज नहीं कर रही है. शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही वृद्ध की मौत के सटीक कारण का पता चल पायेगा. पड़ोसियों और स्थानीय लोगों का दावा है कि मामला इतना सीधा नहीं है. उनका आरोप है कि मृतक का अपने दामाद के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि शमिक के घर में अक्सर झगड़े की आवाजें सुनाई देती थीं. शुक्रवार रात भी उनके घर से झगड़ा होने की आवाज आयी थी. वह इस मौत के पीछे दामाद की भूमिका से इंकार नहीं कर रहे. बताया जा रहा है कि इसी आधार पर पुलिस ने मृतक के दामाद को हिरासत में लिया है. पूछताछ जारी है और अन्य परिजनों से भी सवाल किये जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही साफ हो पायेगा कि मौत दुर्घटनावश हुई या किसी ने धक्का देकर हत्या की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
