लंदन की सड़कों व गलियों में पैदल चलीं ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी लंदन दौरे पर हैं. बुधवार को सुश्री बनर्जी लंदन शहर की सड़कों व गलियों में पैदल चलीं. इस दौरान उन्होंने राहगीरों का अभिवादन भी किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | March 27, 2025 1:10 AM

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी लंदन दौरे पर हैं. बुधवार को सुश्री बनर्जी लंदन शहर की सड़कों व गलियों में पैदल चलीं. इस दौरान उन्होंने राहगीरों का अभिवादन भी किया. अपने लंदन सफर के अनुभव को फेसबुक पर साझा करते हुए मुख्यमंत्री लिखा: मेरा हमेशा से मानना है कि किसी जगह का सही मायनों में अनुभव करने का सबसे अच्छा तरीका कार की खिड़की के पीछे से नहीं, बल्कि पैदल उसकी गलियों में चलने से मिलता है. यह आपको उस स्थान की सुंदरता को स्पष्ट रूप से देखने और वहां के लोगों, सड़कों व उन्हें आकार देने वाले इतिहास से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है.हर बार लंदन की यात्रा के साथ, यह और भी परिचित होता गया, इसके पक्के रास्ते सदियों पुरानी कहानियां सुनाते हैं. सीएम ने कहा कि मिशेल डे सर्टियो ने एक बार लिखा था कि पैदल चलना लेखकीय कार्य है. शहर के ताने-बाने में खुद को उकेरने का एक तरीका है. जैसे-जैसे मैं लंदन की कालातीत सड़कों से गुज़री, मुझे याद आया कि हर यात्रा सिर्फ इस बारे में नहीं है कि हम कहां जाते हैं, बल्कि इस बारे में है कि हम अपने आस-पास की दुनिया का अनुभव कैसे करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है