मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर वक्फ संशोधन अधिनियम लाने का लगाया आरोप

उनकी सरकार ‘‘किसी को भी लोगों की संपत्ति को छूने की अनुमति नहीं देगी.’’

By SANDIP TIWARI | December 3, 2025 10:51 PM

कोलकाता. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा पर विवादास्पद वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 लाने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी सरकार ‘‘किसी को भी लोगों की संपत्ति को छूने की अनुमति नहीं देगी.’’बनर्जी ने कहा कि वह धर्म आधारित राजनीति नहीं करतीं. मालदा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने ‘‘कुछ सांप्रदायिक ताकतों’’ पर आस्था के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग धर्म का इस्तेमाल करके विभाजन भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. वक्फ संशोधन अधिनियम भाजपा लायी है, हम नहीं. हम यह कानून नहीं लाये. हमने इसके खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया. हम उच्चतम न्यायालय गये. मैं धर्म आधारित राजनीति नहीं करती. मुझे सभी धर्मों से प्यार है.’’बनर्जी की टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब वक्फ संशोधन अधिनियम पर राज्य सरकार की स्थिति पर नये सिरे से अस्पष्टता नजर आयी है. उसने हाल ही में जिलाधिकारियों को वक्फ संपत्तियों की जानकारी केंद्र के पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा था. अप्रैल में, मुर्शिदाबाद में संशोधित कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कम से कम तीन लोग मारे गये थे. तब बनर्जी ने आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार पश्चिम बंगाल में संशोधित अधिनियम को लागू नहीं करेगी. बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम सभी धर्मों के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे. हम किसी को भी लोगों के अधिकार छीनने नहीं देंगे.’’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है