टीटागढ़ में दो मंजिला मकान में भीषण आग

टीटागढ़ थाना अंतर्गत अली हैदर रोड इलाके में सोमवार सुबह एक दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 4, 2025 12:23 AM

बैरकपुर. टीटागढ़ थाना अंतर्गत अली हैदर रोड इलाके में सोमवार सुबह एक दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गयी. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन घर के अंदर का सारा फर्नीचर और सामान जलकर राख हो गया. घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है. मकान मालिक अजय राजभर के घर की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गयी, जो तेजी से अन्य कमरों में फैल गयी. धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पार्षद सुरेंद्र वर्मा और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर दमकल की दो गाड़ियां और टीटागढ़ थाने की पुलिस पहुंची. दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. प्राथमिक जांच में पता चला है कि घर में किसी ने फ्रिज के पास जलता हुआ दिया रख दिया था, जिससे आग फ्रिज में लग गयी और विस्फोट के बाद लपटें तेजी से फैल गयीं. समय पर दमकल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है