बिजली की चपेट में आने से हुई मौतों पर चीफ जस्टिस को पत्र
महानगर में सोमवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण यहां जलजमाव की समस्या पैदा हो गयी है और इसी बीच जलजमाव में बिजली के करंट की चपेट में आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी है.
संवाददाता, कोलकाता
महानगर में सोमवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण यहां जलजमाव की समस्या पैदा हो गयी है और इसी बीच जलजमाव में बिजली के करंट की चपेट में आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी है. इस घटना को लेकर दो संगठनों ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया है, साथ ही अदालत से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. हालांकि, भारी बारिश का असर मंगलवार को कलकत्ता हाइकोर्ट की कार्यवाही पर भी पड़ा. भारी बारिश के कारण हाइकोर्ट में भी मामलों की सुनवाई नहीं हो पायी. प्राकृतिक आपदा के कारण मंगलवार को हाइकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सहित कोई भी वरिष्ठ न्यायाधीश अदालत में मौजूद नहीं थे.
इसलिए लोकतंत्र बचाओ और अखिल भारतीय वकील संघ की उच्च न्यायालय शाखा ने मुख्य न्यायाधीश कार्यालय को पत्र लिखकर इस घटना को लेकर जनहित याचिका दायर करने की अनुमति देने की मांग की है. पत्र में दोनों संगठनों ने उच्च न्यायालय से मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने का आदेश देने का भी अनुरोध किया गया है. दोनों संगठनों ने उच्च न्यायालय का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि इससे पहले भी शहर में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान खुले तारों के संपर्क में आने से बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत के मामले सामने आये हैं, लेकिन इसके बावजूद बिजली वितरण कंपनी, कोलकाता नगर निगम, पुलिस और प्रशासन ने उस घटना से सबक नहीं लिया, जिसकी वजह से एक बार फिर इस प्रकार की घटना हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
