नदिया : कोऑपरेटिव सोसाइटी चुनाव में सभी नौ सीटों पर वामो समर्थित उम्मीदवारों का कब्जा
हाइकोर्ट के आदेश के अनुसार सीसीटीवी कैमरों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में वोटिंग संपन्न हुई.
कल्याणी. नदिया के कालीगंज में हुए कोऑपरेटिव सोसाइटी चुनाव में वाम समर्थित उम्मीदवारों ने सभी नौ सीटों पर जीत हासिल की है. यहां तृणमूल इस बार अपना खाता भी नहीं खोल पायी. कालीगंज में बैरमपुर-पलाशी कोऑपरेटिव एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट सोसाइटी के चुनाव रविवार को हुए. लंबे समय से इस सोसाइटी में कोई चुनाव नहीं हुआ था. हाइकोर्ट के आदेश के अनुसार सीसीटीवी कैमरों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में वोटिंग संपन्न हुई. फाइनल वोटर लिस्ट में कुल 546 नाम थे, जिनमें से 464 ने वोट दिया. माकपा नेता देबाशीष आचार्य ने कहा कि लोगों ने साफ-सुथरे चुनाव में प्रोग्रेसिव ताकतों को चुना है. उन्होंने कालीगंज विधानसभा उपचुनाव और छह महीने पहले हुई बम ब्लास्ट में नाबालिग तमन्ना खातून की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि जनता ने अराजकता और हिंसा के खिलाफ अपना निर्णय दिया है. वहीं, तृणमूल के प्रवक्ता तन्मय घोष ने कहा कि राज्य में लोकतंत्र है और विपक्ष की जीत ने लोकतंत्र की ताकत को दर्शाया है. हम लोगों के पास जाकर तृणमूल के विकास को हाइलाइट करेंगे और विपक्ष को शुभकामनाएं देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
