कोलकाता के शख्स की टाटानगर स्टेशन पर मौत

टाटानगर रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोलकाता के मौलाली निवासी 51 वर्षीय सुबीर मंडल के रूप में हुई है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 26, 2025 2:28 AM

कोलकाता/ जमशेदपुर. टाटानगर रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोलकाता के मौलाली निवासी 51 वर्षीय सुबीर मंडल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सुबीर मंडल दो दिन पहले अपने साथी के साथ शहर आये थे. वह शहर के एक क्लब में साउंड सिस्टम की मरम्मत करने पहुंचे थे और काम पूरा होने पर बुधवार को वापस लौटने की तैयारी में थे. सुबह वह अपने साथियों संग रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने स्टेशन पहुंचे. प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच की ओर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज की सीढ़ियां चढ़ते समय अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ. उनका संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते वह बेहोश होकर गिर पड़े. पास मौजूद लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन मौके पर ही उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी और यात्रियों में दहशत फैल गयी. सूचना मिलने पर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जतायी जा रही है. मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुबीर मंडल पहले से ही हृदय रोग से पीड़ित थे और दवाइयां लेते थे. यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हुई है. रेल पुलिस ने सनहा दर्ज किया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की. बाद में परिवारवाले शव ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है