मोबाइल खरीदकर लौट रहे युवक का अपहरण कर लूटपाट

मोबाइल फोन खरीदकर घर लौट रहे एक युवक का अपहरण कर उससे दो मोबाइल फोन और 65 हजार रुपये नकदी लूटने के आरोप में कसबा थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 15, 2025 1:33 AM

कसबा इलाके में वारदात आरोपियों ने दो मोबाइल और 65 हजार छीने

संवाददाता, कोलकाता

मोबाइल फोन खरीदकर घर लौट रहे एक युवक का अपहरण कर उससे दो मोबाइल फोन और 65 हजार रुपये नकदी लूटने के आरोप में कसबा थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बदमाशों के नाम पुचु और शशि बताये गये हैं.

मामले में पीड़ित की ओर से कसबा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पुलिस के अनुसार, दक्षिण 24 परगना के महेशतला निवासी युवक हाल ही में कसबा आया था, जहां उसने स्थानीय निवासी सोनाई से दो सेकेंड हैंड मोबाइल फोन खरीदे थे. आरोप है कि घर लौटते समय बोसपुकुर इलाके में छह बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया. युवक ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसका अपहरण कर उसे बोंडेल गेट के पास एक सुनसान स्थान पर ले जाकर मारपीट की.

इसके बाद उसके पास से दोनों मोबाइल और 65 हजार रुपये लूट लिये. जब पीड़ित ने शोर मचाया, तो आरोपी मौके से फरार हो गये. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दो आरोपियों पुचु और शशि को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब लूटी गयी राशि और सामान बरामद करने के प्रयास में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है