अस्पताल में अभया की घायल मां से मिले जूनियर डॉक्टर
नबान्न अभियान के दौरान घायल हुई अभया की मां मुकुंदपुर स्थित मणिपाल (पूर्व में मेडिका) अस्पताल में भर्ती हैं.
सुरक्षा के बजाय अभया के माता पिता पर लाठी बरसाने का आरोप
शुभेंदु बोले- केस बंद करने के लिए हत्या करना चाहती थी पुलिस
संवाददाता, कोलकातानबान्न अभियान के दौरान घायल हुई अभया की मां मुकुंदपुर स्थित मणिपाल (पूर्व में मेडिका) अस्पताल में भर्ती हैं. शनिवार को अस्पताल में उनका हालचाल जानने के लिए पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पहुंचे. इसके कुछ देर बाद वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की ओर से डॉक्टर देवाशीष हल्दार के नेतृत्व में जूनियर डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल भी उनसे मिलने पहुंचा. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने पुलिस के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया. मीडिया से बातचीत में डॉ हल्दार ने आरोप लगाया कि अभया की मां को पुलिस की लाठी से चोट लगी है, यह सब जानबूझकर किया गया. पुलिस खुद डरी हुई है और हमारे आंदोलन को रोकने के लिए हमें समन भेज रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि अभया के माता-पिता को सुरक्षा देने के बजाय पुलिस उन पर लाठी कैसे चला सकती है? हमें यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा भी हो सकता है. डॉ. हल्दार ने बताया कि अभया की मां के सिर में चोट है. उनका एमआरआइ स्कैन किया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही चोट की गंभीरता का पता चलेगा.उधर, शुभेंदु अधिकारी ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “पुलिस अभया के माता-पिता की हत्या करना चाहती थी, ताकि केस बंद हो जाए.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
