जोका-माझेरहाट मेट्रो अब शनिवार को भी, सेक्टर फाइव के लिए अतिरिक्त सेवा

यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब पर्पल लाइन यानी जोका से माझेरहाट तक मेट्रो शनिवार को भी चलेगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | November 21, 2025 1:20 AM

कोलकाता. यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब पर्पल लाइन यानी जोका से माझेरहाट तक मेट्रो शनिवार को भी चलेगी. इसके साथ ही, शनिवार को हावड़ा से सेक्टर फाइव तक एक्स्ट्रा मेट्रो चलेगी. अभी तक पर्पल लाइन पर मेट्रो सोमवार से शुक्रवार तक चलती थी. इस हफ्ते से उस लाइन पर शनिवार को भी सर्विस मिलेगी. दिन की पहली मेट्रो जोका से दोपहर 1.25 बजे और माझेरहाट से दोपहर 1.49 बजे रवाना होगी. इसी तरह से रात में जोका स्टेशन से आखिरी मेट्रो रात 8:11 बजे और माझेरहाट स्टेशन से आखिरी मेट्रो रात 8:32 बजे चलेगी. शनिवार को मेट्रो 21 मिनट के अंतराल पर चलेगी. इसी तरह से शनिवार को ग्रीन लाइन ( हावड़ा मैदान से सेक्टर पांच) पर 186 की जगह अब 202 मेट्रो चलेंगी. इसका मतलब है कि इस बार शनिवार को मेट्रो कम गैप पर चलेगी. इस दिन ग्रीन लाइन में प्रथम मेट्रो हावड़ा मैदान से सुबह 6.30 बजे जबकि साल्टलेक सेक्टर पांच मेट्रो स्टेशन से सुबह 6.32 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह से आखिरी मेट्रो हावड़ा मैदान से रात 9.45 बजे जबकि साल्टलेक सेक्टर पांच से आखिरी मेट्रो रात 9.47 बजे रवाना होगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ वर्षों में लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो रूट को बढ़ाया गया है.

एक समय में मेट्रो सिर्फ दमदम से टॉलीगंज यानी महानायक उत्तम कुमार तक चलती थी. बाद में दक्षिणेश्वर और कवि सुभाष यानी न्यू गरिया तक इसे बढ़ाया गया. अब हावड़ा से सेक्टर पांच (ग्रीन लाइन), जोका से माझेरहाट (पर्पल लाइन) तक सर्विस शुरू हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है