जेयू में अनुसंधान परियोजनाओं में नौकरी के अवसर

जादवपुर यूनिवर्सिटी में अनुसंधान परियोजनाओं में योग्य उम्मीदवारों के लिए नौकरी के अवसर हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 13, 2025 1:57 AM

कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी में अनुसंधान परियोजनाओं में योग्य उम्मीदवारों के लिए नौकरी के अवसर हैं. इस परियोजना को विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड द्वारा वित्त पोषित किया गया है. इस अवसर की सूचना संगठन की वेबसाइट पर प्रकाशित की गयी है. यह संगठन दो महीने की इंटर्नशिप का अवसर प्रदान कर रहा है. यह अधिसूचना भूवैज्ञानिक विज्ञान विभाग द्वारा प्रकाशित की गयी है. यह परियोजना विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड द्वारा वित्त पोषित है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से भूविज्ञान, अनुप्रयुक्त भूविज्ञान में स्नातकोत्तर योग्यता होनी चाहिए. स्नातक स्तर पर न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए. दी गयी जानकारी के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है. जेयू की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी और नियमों का उल्लेख किया गया है.

कचरे के ढेर में लगी आग

कोलकाता. मैदान इलाके में कचरे के ढेर में आग लगने से अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग शनिवार को दोपहर में लगी थी. खबर पाकर दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है