जेयू में बायोलॉजी में शोधकर्ताओं के लिए रोजगार के अवसर

पहले दो साल नौकरी करने वालों को 37,000 रुपये और तीसरे साल में 42,000 रुपये महीने का मानदेय दिये जायेंगे.

By GANESH MAHTO | November 27, 2025 1:35 AM

कोलकाता. बायोलॉजी की किसी भी शाखा में उच्च शिक्षा के बाद रिसर्च करने वालों के लिए जादवपुर यूनिवर्सिटी में संभावनाएं बढ़ गयी हैं. बायोलॉजी की किसी भी ब्रांच में हायर एजुकेशन लेने वाले शोधकर्ता को रिसर्च के मौके मिल सकते हैं. जादवपुर यूनिवर्सिटी में रिसर्चर्स को नियुक्त किया जायेगा. सेंट्रल एजेंसी उस प्रोजेक्ट पर काम के लिए फंड देगी. पहले दो साल नौकरी करने वालों को 37,000 रुपये और तीसरे साल में 42,000 रुपये महीने का मानदेय दिये जायेंगे. इसके अलावा, दूसरे सेक्टर में अलाउंस दिया जायेगा. यह प्रोजेक्ट यूनिवर्सिटी के लाइफ साइंस और बायोटेक्नोलॉजी विभाग में किया जायेगा. ब्लैक राइस पर रिसर्च की जायेगी. इस प्रोजेक्ट को सेंट्रल एजेंसी नेशनल रिसर्च फाउंडेशन फंडिंग कर रही है.

प्रोजेक्ट के लिए एक जूनियर रिसर्च फेलो की ज़रूरत है, जिनका कार्यकाल शुरू में 31 मार्च, 2026 तक होगा. इसके बाद शर्तों के साथ तीन साल तक अवधि बढ़ायी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है