जेइइ-सीबीएसइ परीक्षा की तारीखें टकरायीं

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) कक्षा 12वीं के कई विषयों की बोर्ड परीक्षा और जेइइ (मेन) की तारीखें एक साथ होने से छात्र दुविधा में पड़ गये हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | March 27, 2025 2:02 AM

संवाददाता, कोलकाता.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) कक्षा 12वीं के कई विषयों की बोर्ड परीक्षा और जेइइ (मेन) की तारीखें एक साथ होने से छात्र दुविधा में पड़ गये हैं. आगामी दो अप्रैल को बांग्ला और कुछ अन्य भाषाओं की परीक्षा है. वहीं, चार अप्रैल को साइकोलॉजी का पेपर ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (मेन) 2025 (सेशन-2) से टकरा रहा है. ज्वाइंट का पहला सत्र जनवरी में आयोजित किया गया था. जेइइ का आयोजन करने वाली नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) उन छात्रों के लिए परीक्षा की तारीख पुनर्निर्धारित करेगी, जिनकी परीक्षा बोर्ड पेपर के साथ ही है. यह जानकारी एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

ध्यान रहे कि नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) ने 20 मार्च को ही जेइइ (मेन) की तिथियां दो से चार अप्रैल और सात से नौ अप्रैल करने की सूचना प्रकाशित की थी. अभ्यर्थियों को परीक्षा शहर के आवंटन की सूचना प्रदान की जाती है, जिसमें परीक्षा की तारीख का भी उल्लेख होता है. अप्रैल को समाप्त होने वाली सीबीएसइ कक्षा 12वीं की परीक्षा की तिथि गत वर्ष नवंबर में प्रकाशित की गयी थी. 12वीं की परीक्षार्थी सैंड्रा दत्ता ने कहा : दो अप्रैल को मेरी बांग्ला भाषा की बोर्ड परीक्षा है और गुरुवार को जब हमें जेइइ के लिए परीक्षा शहर की सूचना पर्ची दी गयी, तो मैंने देखा कि ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन भी उसी दिन है. बेशक, मैं बोर्ड परीक्षा नहीं छोड़ सकती, क्योंकि इसका मतलब होगा कि मेरा रिजल्ट रोक दिया जायेगा और मुझे जेइइ की परीक्षा छोड़नी होगी. लेकिन इसका मतलब होगा कि मेरा एक साल बर्बाद हो जायेगा. दो अप्रैल को कुल 28 भाषाओं के पेपर आयोजित किये जायेंगे, जिनमें पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मणिपुरी, मराठी, गुजराती, मिजो, जापानी और जर्मन भी शामिल हैं. कक्षा 12वीं के एक अन्य परीक्षार्थी सौम्यजीत ने कहा कि उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए दो साल तक तैयारी की थी. अगर मैं इस साल जेइइ में शामिल नहीं हो पाया, तो यह सब बेकार हो जायेगा. एनटीए दो और चार अप्रैल को दो पालियों में परीक्षा आयोजित करेगी. सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक. छात्रों का कहना है : अधिकारियों को तारीख बदलनी होगी, क्योंकि शिफ्ट बदलने से हमें कोई मदद नहीं मिलेगी. बोर्ड परीक्षा दोपहर 1.30 बजे समाप्त होती है और अगर यह दूसरी शिफ्ट में भी हो, तो भी जेइइ केंद्र पर समय पर पहुंचने के लिए पर्याप्त समय नहीं हो सकता है. उनकी बांग्ला की परीक्षा जेइइ के साथ ही हो रही है. एक अन्य परीक्षार्थी राजन ने कहा : मेरा साइकोलॉजी का (सीबीएसइ) का पेपर चार अप्रैल को जेइइ परीक्षा के साथ मेल खाता है. हमें बोर्ड परीक्षा और जेइइ दोनों पर ध्यान केंद्रित करना है, लेकिन मैं प्रतियोगी परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले यह सोच रहा हूं कि क्या मैं इसमें शामिल हो पाऊंगा. कम से कम दो प्रिंसिपलों ने कहा कि उनके पास कई छात्र हैं, जिनकी बोर्ड परीक्षा की तारीख जेइइ के साथ मेल खाती हैं.

वहीं, एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे इस समस्या का समाधान करेंगे. किसी भी मामले में, परीक्षार्थी हमें लिख सकते हैं और परीक्षा पुनर्निर्धारित की जायेगी. हम उन वास्तविक मामलों को संबोधित करते हैं, जहां जेइइ (मेन) की तारीख बोर्ड परीक्षा के साथ मेल खाती है. अभ्यर्थियों को jeemain@nta.ac.in पर ईमेल करना होगा और सीबीएसइ एडमिट कार्ड और जेइइ की परीक्षा शहर सूचना पर्ची संलग्न करनी होगी. जेइइ के प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि के आसपास ही जारी किये जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है