अड़ियादह में फिर जयंत गिरोह का आतंक पुराने मामले को लेकर व्यवसायी पर हुआ हमला
त्तर 24 परगना के अड़ियादह में फिर जयंत सिंह गिरोह का आतंक देखा गया.
संवाददाता, बैरकपुर.
उत्तर 24 परगना के अड़ियादह में फिर जयंत सिंह गिरोह का आतंक देखा गया. आरोप है कि एक व्यवसायी को रिवॉल्वर के बट व डंडे से रास्ते पर गिरा कर पिटाई की गयी. घटना से पीड़ित परिवार व व्यवसायियों में दहशत है.
घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. पीड़ित परिवार ने दक्षिणेश्वर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित व्यवसायी का नाम संजीव मान्ना है. वह सोमवार रात कमरहाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर 12 के अंतर्गत अरियादह के बिंधवासिनी तला इलाके में खाना लेकर आ रहे थे. इसी दौरान वहां जयंत सिंह के करीबी राहुल मलिक और सुब्रत नियोगी उर्फ बाबू अपने समर्थकों के साथ खड़े थे. कथित तौर पर, संजीव मान्ना पर अचानक डंडे और रिवॉल्वर से बट से हमला किया गया. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया.
पीड़ित का दावा है कि उनकी एक भांजी है, जिसने जयंत के करीबी राहुल मलिक से शादी की है. शादी के कुछ दिनों बाद से ही राहुल के साथ उसकी कुछ गलतफहमी हो गयी. पीड़ित का आरोप है कि भांजी उनके घर पर ही रहती थी. अचानक एक दिन उसने राहुल के साथ भाग कर शादी कर ली. इसके बाद से काफी दिनों तक बात नहीं हुई. उस समय वह उसे समझा रहे थे कि ऐसा करके उसने सारे रिश्ते खो दिये. यह सुनने के बाद से राहुल उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां देने लगा. इस बीच, सोमवार की रात जब वह घर लौट रहे थे, तो राहुल और जयंत के करीबी दोस्त सुब्रत नियोगी ने उनके घर के सामने ही अपने समर्थकों के साथ उनकी जमकर पिटाई की. वह किसी तरह बच कर भाग निकले. इसके बाद उन्होंने दक्षिणेश्वर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से पीड़ित का पूरा परिवार दहशत में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
