अब बनगांव नपा में हर रविवार को लगेगा ‘जनता दरबार’
इस दिन दो घंटे के लिए जनता दरबार लगेगा, जो 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बनगांव नगरपालिका में लगेगा
बनगांव. अब तक लोगों को निकाय से जुड़ीं अपनी समस्याओं के लिए नगरपालिका के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब बनगांव नगरपालिका ने नागरिकों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए एक नयी पहल शुरू की है. बनगांव नगरपालिका ने हर रविवार को जनता दरबार लगाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जहां नागरिक अपनी शिकायतें और समस्याएं सीधे अधिकारियों के सामने रख सकेंगे और उन्हें गंभीरता से लेते हुए नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
दो घंटे जनता के लिए रहेंगे अधिकारी
नगरपालिका सूत्रों के मुताबिक, छुट्टी के दिन रविवार को जनता दरबार के लिए निकाय खुली रहेगी. इस दिन दो घंटे के लिए जनता दरबार लगेगा, जो 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बनगांव नगरपालिका में लगेगा. उस दिन नगरपालिका के चेयरमैन के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी भी आवश्यकता अनुसार रहेंगे. नागरिकों की शिकायतें सुनकर उस पर अमल कर उसका निदान किया जायेगा.डेढ़ माह तक परेशान रहे लोग
चेयरमैन पद को लेकर चली रस्सा-कस्सी के बीच जनता निकाय सेवा से वंचित थी. लोग परेशान थे. हालांकि बनगांव नगरपालिका के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुरेश चंद्र हीरा ने कहा है कि ऐसी बात नहीं है. इतने समय तक चेयरमैन न होने से हालात ठीक नहीं थे, लेकिन बनगांव शहर के विकास कार्य और रोजाना की नागरिक सेवाओं की सप्लाई बिना किसी रुकावट के जारी थी.चेयरमैन पद को लेकर काफी समय चली थी गुटबाजी
मालूम हो कि गत छह नवंबर को तृणमूल ने बनगांव नगरपालिका के गोपाल सेठ को चेयरमैन पद से इस्तीफा देने को कहा था. 15 नवंबर तक का समय दिया गया था. इस्तीफा नहीं देने पर गत 19 नवंबर को नौ पार्षदों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. फिर गत 22 नवंबर को उन्हें अविश्वास नोटिस भी सौंपा गया था. नियमानुसार चेयरमैन को 15 दिनों के भीतर कॉन्फिडेंस मीटिंग बुलानी होती है, लेकिन बैठक नहीं बुलायी गयी थी. वाइस चेयरमैन को चेयरमैन ने पहले ही पद से हटा दिया था. इस तरह गुटबाजी के कारण चेयरमैन पद को लेकर आपसी विवाद चल रहा था. अंतत: गोपाल सेठ ने इस्तीफा दिया था. फिर गत 20 दिसंबर को दिलीप मजूमदार चेयरमैन निर्वाचित हुए और ज्योत्सना आद्या वाइस चेयरपर्सन चुनी गयीं.1.30 लाख नागरिकों की परिसेवा प्राथमिकता
नये चेयरमैन के तौर पर चार्ज लेने के बाद ही दिलीप मजूमदार ने कहा कि बनगांव नगरपालिका क्षेत्र में 1.30 लाख नागरिक हैं. पहला लक्ष्य उन्हें विकास सेवाएं देना है. इसके साथ ही जनता की निकाय से जुड़ी किसी तरह की शिकायत व उनकी समस्याओं को सुनने व उसके निदान करने के लिए रविवार को निकाय खुला रखने का निर्णय लिया गया है. लोगों की शिकायतें सुनी जायेंगी और आवश्यकता अनुसार संबंधित विभाग को कहकर तुरंत उस पर अमल किया जायेगा. नगरपालिका की वाइस चेयरपर्सन ज्योत्सना आद्या ने कहा : हमारा मुख्य लक्ष्य अगले विधानसभा चुनाव से पहले बनगांव के हर घर में पीने का पानी पहुंचाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
