मुर्शिदाबाद बना ट्रांजिट रूट, पाकिस्तान-बांग्लादेश लिंक की पड़ताल हुई तेज

दिल्ली में हुए धमाके की जांच में बड़ा खुलासा, एजेंसियों को मिले नये सुराग

By SANDIP TIWARI | November 16, 2025 10:54 PM

दिल्ली में हुए धमाके की जांच में बड़ा खुलासा, एजेंसियों को मिले नये सुराग कोलकाता/नयी दिल्ली/मुर्शिदाबाद. दिल्ली में फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े कार ब्लास्ट मामले की जांच में बड़ा खुलासा सामने आया है. जांच एजेंसियों को मिले नये सुराग बताते हैं कि विस्फोटक सामग्री मुर्शिदाबाद के रास्ते दिल्ली पहुंचायी गयी थी. आशंका है कि इस पूरे मॉड्यूल का मुख्य ट्रांजिट रूट पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला था, जहां इख्तियार नाम का एक कुख्यात इस सप्लाई नेटवर्क को संभाल रहा था. जांचकर्ताओं के मुताबिक पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मॉड्यूल ने विस्फोटक बांग्लादेश के रास्ते भारत भेजा. मुर्शिदाबाद की सीमा पार करते ही यह सामग्री इख्तियार के सेफ हाउस में पहुंचायी गयी, जहां से इसे फरीदाबाद के मॉड्यूल तक सप्लाई किया गया. फिलहाल इख्तियार फरार है और उसकी तलाश में केंद्रीय व बंगाल की एजेंसियां संयुक्त अभियान चला रही हैं. आकाओं से वर्चुअल बैठक: सूत्रों का कहना है कि घटना से पहले पाकिस्तान के एक शीर्ष आतंकी कमांडर सैफुल्ला सैफ ने बांग्लादेश के अंतरिम शासन से जुड़े कुछ अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की थी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन एजेंसियों ने इसे जांच के महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में लिया है. फिलहाल एनआइए और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने मुर्शिदाबाद, उत्तर बंगाल और भारत–बांग्लादेश सीमा के विभिन्न इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिये हैं. इख्तियार के संभावित ठिकानों, सहयोगियों और उसके सेफ हाउस की गहन जांच की जा रही है. जांच एजेंसियों का मानना है कि दिल्ली ब्लास्ट कोई अकेली आतंकी घटना नहीं, बल्कि एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा था. मुर्शिदाबाद का ट्रांजिट हब के रूप में इस्तेमाल होना बेहद गंभीर सुरक्षा चुनौती मानी जा रही है. आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां व बड़े खुलासे होने की संभावना है. इख्तियार बांग्लादेश में भी वांछित सूत्रों का कहना है कि इख्तियार कोई सामान्य तस्कर नहीं है. वह बांग्लादेश के एक खुफिया अधिकारी की हत्या के मामले में भी वांछित है और वहीं से भागकर उसने मुर्शिदाबाद में अपना ठिकाना तैयार किया था. जैश मॉड्यूल के अन्य गिरफ्तार सदस्यों- लखनऊ से पकड़े गये शाहीन, फरीदाबाद से गिरफ्तार मुजम्मिल और श्रीनगर से पकड़े गये आदिल- सभी के पाकिस्तान स्थित नेटवर्क से जुड़े होने के संकेत मिले हैं. विस्फोटक की आपूर्ति, भुगतान की व्यवस्था, फरीदाबाद में किराये का घर लेने की प्रक्रिया और उनके ऑनलाइन कम्युनिकेशन में कई समान पैटर्न सामने आये हैं. जांच टीमों के अनुसार ब्लास्ट की साजिश पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सक्रिय नये नेटवर्क के जरिये तैयार की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है