एसआइआर: पूर्व तृणमूल सांसद टूटू बोस को परिवार सहित नोटिस
तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद और मोहन बागान क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्वप्नसाधन (टूटू) बोस, उनके पुत्र तथा मोहन बागान क्लब के सचिव श्रींजय बोस समेत पूरे बोस परिवार को एसआइआर के तहत सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया गया है.
कोलकाता.
तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद और मोहन बागान क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्वप्नसाधन (टूटू) बोस, उनके पुत्र तथा मोहन बागान क्लब के सचिव श्रींजय बोस समेत पूरे बोस परिवार को एसआइआर के तहत सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया गया है. सूत्रों के अनुसार, बोस परिवार को 19 जनवरी को बालीगंज गवर्नमेंट स्कूल में आयोजित सुनवाई में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले चुनाव आयोग की ओर से कवि जय गोस्वामी, नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन, क्रिकेटर मोहम्मद शमी और लक्ष्मी रतन शुक्ला को भी इसी प्रक्रिया के तहत सुनवाई के लिए बुलाया जा चुका है. इस मामले को लेकर मोहन बागान क्लब के उपाध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने फेसबुक पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. वहीं, बताया गया है कि टूटू बोस अस्वस्थ हैं और व्हीलचेयर के सहारे उनका आना-जाना होता है. इसी को देखते हुए परिवार की ओर से घर पर ही सुनवाई कराने के लिए आवेदन किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
