दुर्गापूजा से पहले सड़कों से हटेंगे अवैध कब्जे

दुर्गापूजा से पहले भीड़भाड़ और यातायात सुचारू रखने के लिए टीटागढ़ नगरपालिका ने सख्त कदम उठाया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 24, 2025 12:28 AM

सात दिनों में दुकानें खाली करने का निर्देश

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

दुर्गापूजा से पहले भीड़भाड़ और यातायात सुचारू रखने के लिए टीटागढ़ नगरपालिका ने सख्त कदम उठाया है. नगरपालिका ने एमजी रोड, आरके देव पथ, पार्क रोड और टीटागढ़ स्टेशन रोड पर सड़क किनारे अवैध कब्जा कर दुकान लगाने वाले व्यवसायियों को तुरंत जगह खाली करने का निर्देश दिया है.

शनिवार को अभियान चलाकर दुकानदारों को मौखिक आदेश दिया गया कि वे सात दिनों के भीतर दुकानें हटा लें. नगरपालिका ने साफ चेतावनी दी है कि समयसीमा पूरी होने के बाद भी यदि अवैध दुकानें नहीं हटायी गयीं, तो बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की जायेगी. अभियान के दौरान टीटागढ़ नगरपालिका के प्रधान लिपिक अधिकारी अर्जुन सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा.

अर्जुन सिंह ने कहा, “दुर्गापूजा से पहले सभी महत्वपूर्ण सड़कों को अवैध कब्जे से मुक्त करना जरूरी है. सात दिनों की समय सीमा दी गयी है, इसके बाद भी यदि दुकानें नहीं हटायी जातीं तो कानूनी कार्रवाई कर बुलडोजर से हटाया जायेगा.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है