दूसरों की प्रशंसा करना सीख जायें, तो अपना भी जीवन स्तर सुधर जायेगा : संदीप मस्करा

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा ''सफलता का महत्वपूर्ण सूत्र-कृतज्ञता'' विषय पर संगोष्ठी सम्मेलन सभागार में आयोजित की गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 12, 2025 1:42 AM

संवाददाता, कोलकाता

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा ””””सफलता का महत्वपूर्ण सूत्र-कृतज्ञता”””” विषय पर संगोष्ठी सम्मेलन सभागार में आयोजित की गयी. अतिथि वक्ता संदीप मस्करा ने कहा- साधारण तौर पर हम लोग सफलता को धन या सामाजिक पहचान या हमारे पास जो वस्तुएं हैं या हमारे पद या प्रतिष्ठा के मापदंड से हम लोग मापते हैं. इस सूत्र में अक्सर यह देखा जाता है कि हम आगे बढ़ने के लिए अपने मानसिक स्वास्थ्य एवं हमारे भावनात्मक आवश्यताओं को पीछे छोड़ देते हैं. अक्सर ऐसा प्रतीत होता है जैसे हम किसी दौड़ में शामिल हैं.

उन्होंने बताया प्रकृति में जो भी कुछ घट रहा है उसके पीछे एक पूरी व्यवस्था निहित है. आज सफलता का महत्वपूर्ण सूत्र है कृतज्ञता. अगर हम अपने जीवन में दूसरों की प्रशंसा करना, उन्हें धन्यवाद देना, उनके प्रति आभार प्रकट करना अगर सीख जायें एवं इन आदतों को जीवन में उतार लें तो हमारा जीवन का स्तर सुधर जायेगा और उसके कारण हम एक सशक्त नेतृत्व क्षमता विकसित कर सकेंगे. फैसले लेने की क्षमता हमारी बढ़ जाएगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने सभी आगंतुक सदस्यों का एवं अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के दिन अक्सर यह सुना जाता है कि मैं स्वयं सिद्ध व्यक्ति हूं. मनुष्य को जन्म लेने के बाद कम से कम 20 वर्ष तक समाज का सहयोग लेना पड़ता है. उसके बाद भी निरंतर अपने जीवन में, अपने व्यवसाय में लोगों से मदद सहयोग मिलती रहती है. अतः हमें सर्वदा यह स्मरण रखना चाहिए की परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से हमें हमारे जीवन में अनेक लोगों से सहयोग मिलता रहता है.

हमें उनके प्रति कृतज्ञता भाव व्यक्त करना चाहिए. कार्यक्रम के प्रथम में अर्थ उप समिति के अध्यक्ष आत्माराम सोंथलिया ने अतिथि वक्ता का स्वागत किया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने एक प्रतीक चिन्ह प्रदान किया. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने किया. वक्तव्य के बाद में प्रश्नोत्तर का कार्यक्रम हुआ, जिसमें अतिथि वक्ता ने श्रोताओ के प्रश्नों का उत्तर दिया.

कार्यक्रम में पवन जालान, जुगल किशोर जाजोदिया, अमित कुमार कहली, पीयूष क्याल, नंदलाल सिंघानिया, शशी कांत शाह, ऋतुश्री अग्रवाल, नथमल भीमराजका, अशोक संचेती जैन, अमर नाथ चौधरी, राम अवतार धूत, सज्जन बेरीवाल, ब्रिज मोहन धूत, सीताराम अग्रवाल, राजेश कुमार सोंथलिया, सांवरमल शर्मा, रघुनाथ झुनझुनवाला, सज्जन खंडेलवाल, शरद श्रॉफ, योगिता अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है