पार्टी जिम्मेदारी देगी, तो निभायेंगे : दिलीप घोष
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी अगर चुनाव में खड़े होने को कहेगी, तो वह जरूर खड़े होंगे.
प्रतिनिधि, हुगली
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी अगर चुनाव में खड़े होने को कहेगी, तो वह जरूर खड़े होंगे. पहले भी वह तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं. भविष्य में भी पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, वह निभायेंगे. लंबे समय से पार्टी के कार्यक्रमों में कम सक्रिय होने के बावजूद वह कार्यकर्ताओं के बुलावे पर विभिन्न जगह जाते रहे हैं. शनिवार को वह चुंचुड़ा पहुंचे, जहां षण्ढेश्वरतला शिव मंदिर में पूजा की. नबान्न अभियान में अभया की मां के घायल होने पर उन्होंने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी थी उन्हें सुरक्षा देना. घटना में उनके सिर पर चोट लगी और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जो शर्मनाक है.
तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी के विपक्ष पर हमले के आरोप को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि आंदोलन में कई लोग स्वेच्छा से शामिल हुए थे. इस बार आंदोलन अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहा. तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के व्यवहार को लेकर दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें संतुलित होना चाहिए. सीबीआइ जांच पर लोगों के अविश्वास को लेकर भाजपा के पूर्व सांसद ने कहा कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाना जरूरी है.
2026 के विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि बदलाव की जिम्मेदारी भाजपा की है और वह पूरी ताकत से काम करेंगे. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर आरोप और अभया मंच के बयान पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान का आह्वान अभया के माता-पिता ने किया था, न कि विपक्ष के नेता ने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
